भभुआ पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा, तीन लड़की और तीन लड़का गिरफ्तार।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के भभुआ शहर में सेक्स रैकेट का एक बार फिर पुलिस ने खुलासा किया है। गुप्त सूचना पर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार पूरी टीम के साथ जब सांई सत्य लॉज बस स्टैंड अखलाशपुर बाईपास रोड भभुआ में अचानक पहुंचे और जब कमरों की तलाशी लेनी शुरू किया तो विभिन्न कमरों से अलग-अलग तीन लड़की और तीन लड़के पाए गए। अब सवाल यह उठता है कि दोपहर के वक्त किसी लॉज में तीन लड़कियां और तीन लड़के आखिर क्यों गए थे। ना तो वहां कोई रेस्टोरेंट है और ना ही खाने पीने की व्यवस्था। यह अलग बात है कि लाॅज के बॉर्डर पर यह जरुर लिखा गया है कि शादी ब्याह पार्टी और ठहरने की व्यवस्था है। एसी और नॉन एसी कमरा मौजूद हैं। लिहाजा मंगलवार की दोपहर में उसे लॉज के कमरों में बालिग या नाबालिक लड़कियां लडकों के साथ क्या करने गई थी। हालांकि पूछे जाने पर एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को इस बात की जैसे ही सूचना मिली सांई सत्य लॉज में अनैतिक कार्य किया जा रहा है। लिहाजा पुलिस टीम के साथ उक्त लॉज में पुलिस पहुंची। तलाशी के दौरान तीन लड़कियां और तीन लड़के पाए गए। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही लॉज के प्रबंधक को भी पुलिस थाने ले आई है। पूछताछ कई बिंदुओं पर होगी। पुलिस अलग-अलग लॉज से पकड़े गए तीनों लड़कियों के अलावा तीनों लड़कों से पूछताछ करेगी। ताकि यह पता चल सके इसके पीछे का पूरा माजरा क्या है। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि लॉज बुक करने के समय जो कानूनी प्रक्रिया है रजिस्टर मेंटेन के अलावा जो भी आदमी लॉज में ठहरने के लिए गया है उसका आई कार्ड स्थाई पता मेंशन किया गया है या नहीं। कुल मिलाकर या कोई पहली घटना नहीं है। पुलिस ने इसके पहले भी सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। फिलहाल कुदरा के समीप एक होटल से भी सेक्स रैकेट का मामला सामने आ चुका है। स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस अगर रूटीन वर्क के तहत सभी होटल की जांच करें तो इस तरह के और भी मामले सामने आएंगे।

Share This Article