भभुआ में वीर अब्दुल हमीद एवं अब्दुल क्यूम अंसारी की मनाई गई जयंती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के मुस्लिम मुसाफिरखाना भभुआ में वीर अब्दुल हमीद एवं अब्दुल क्यूम अंसारी की जयंती मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता रमजान अंसारी के द्वारा किया गया। बताते चलें की कैमूर जिले के भभुआ शहर स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना में अब्दुल क्यूम अंसारी की 118 वीं जन्म जयंती मनाई गई।

वहीं परमवीर चक्र विक्रेता वीर अब्दुल हमीद की भी जयंती मनाई गई। बता दें कि दिन रविवार को रमजान अंसारी की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा भभुआ स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना में अब्दुल क्यूम अंसारी एवं परमवीर चक्र विजेता वीरअब्दुल हामिद अंसारी की जन्म जयंती मनाई गई।

इस मौके पर अजीमुद्दीन अंसारी, लियाकत अंसारी, इस्लाम अंसारी, शबान राइन, असलम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, रोहतम अली, नेबुल खान, सुहेल अंसारी, तस्लीम अंसारी, हारुन अंसारी, नेहाल अंसारी, सोहराब अंसारी, एजाज अंसारी, नौशाद ईद्रिसी, हसनैन अंसारी, तूफानी अंसारी, दानिश अंसारी, अशरफ हाफिज साहब सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

कैमूर/भभुआ से (ब्रजेश दुबे) की रिपोर्ट

Share This Article