भयानक बस हादसे में स्कूली बच्चे समेत 12 लोगों की मौत, स्कूल बस कई फीट नीचे गिरी, PM ने जताया शोक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया है। जिसमें लगभग 12 लोगों की जान चली गई है। इस भयानक हादसे में कई स्कूली बच्चे समेत एक दर्जन लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में घटी है। दुर्घटना का शिकार हुई स्कूल बस कुल्लू से सैंज घाटी में नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज जा रही थी। इस हादसे में मौत की संख्या बढ़ सकती है। वहीं बचाव के लिए कई टीमें मौके पर पहुंचीं हैं। बता दें कि हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। जबकि हर घायल को 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी।

मृतकों की संख्या ज़्यादा भी हो सकती है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से मृतकों की संख्या 16 बताई है। बताया जा रहा कि कुल्लू में निओली-शंशेर सड़क पर सेंज घाटी के जंगला इलाक़े में सुबह करीब आठ बजे ये हादसा हुआ है। मौके पर बचाव कार्य जारी है। वहीं हादसे के बाद मृतकों के घर में चीख पुकार मची है। कई शवों की पहचान भी की जा रही है।

Share This Article