भरभरा कर गिरा बिहार सरकार का ये निर्माणधीन पुल, अंदर दब गए कई मजदूर, अस्पताल में चल रहा इलाज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर कटिहार से है। जहां पश्चिमी बारी नगर पंचायत और समेली प्रखंड के डूमर पंचायत के सीमा क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री योजना से बने रहे निर्माणाधीन आरसीसी पुल अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जिसमें दर्जनों मजदूर घायल हो गए हैं। आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल मजदूरों को मलबा से बाहर निकालकर समेली पीएचसी भेजा गया। जहाँ की बेहतर इलाज के लिए सभी मजदूरों को पूर्णिया भेज दिया गया हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुल के सेंट्रिग का कार्य कर पुल ढलाई का कार्य चल रहा था। अचानक शाम करीब 5 बजे पुल भरभरा कर गिर गया। जिससे ढलाई कर रहे क़ई मजदूर पुल के सरिया के साथ नीचे दब गए। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मजदूरों को सरिया ढलाई सीमेंट के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालकर  उपचार के लिए समेली अस्पताल भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों ने सवेदकों द्वारा पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है ,2 करोड़ 63 लाख की लागत से बन रही यह पुल समेली को दडूम्मर से जोड़ता ,फिलहाल मौके पे प्रशासन की टीम मौजूद है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article