NEWSPR डेस्क। नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के माफ़ी गांव में पंचायत के सामने पिता व पुत्र से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां कटहरी पंचायत के माफ़ी गांव निवासी 45 वर्षीय जंगलू रविदास और उसके 20 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार को पंचायत के सामने पिटाई की और मुखिया और पंच बीच बचाव करने के बजाय मुक दर्शक बने रहे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व शैलेश कुमार ने भाभी रीना देवी को 4000 रुपए किसी काम को लेकर कर्ज के तौर पर दिया था। पिछले सप्ताह जब पैसे वापस मांगने गया तो उसकी भाभी ने कहा कि तुमसे अब बात नहीं करेंगे। जिसके बाद वो गुस्से में आकर पैसा दिया और उसका मोबाइल लेकर पटक दिया। जिसके बाद दोनों के बीच काफी गाली गलौज हुई।
अभी मामला ठंडा नहीं हुआ, कुछ दिनों के बाद महिला ने अपने मायके से भाइयों को बुलवा लिया जिसके बाद दोनों के बीच फिर जमकर मारपीट हुई। इसी बात को लेकर आज पंचायती लगाई गई थी, लेकिन इसी बीच दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान मुखिया और पंच ने बीच बचाव न करके सिर्फ मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहें। मारपीट में दो लोग गंभीर चोट आयी है। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा