भरोसे का खून, सट्टे के पैसे को लेकर दोस्त को चाकू से गोदा, दो दिन पहले तालाब के पास मिला था शव

PR Desk
By PR Desk

मुकेश कुमार

पटना सिटीः  दो दिनों पहले बायपास थाना क्षेत के महारानी कॉलोनी के पास एक तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया था। जिसकी पहचान छोटू के रुप में की गई थी। अब पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के पीछे की जो साजिश बताई है, वह चौंकानेवाली है।

पुलिस के अनुसार छोटू अपने दोस्त सोनू के साथ मिलकर सट्टा खेलता था। जिसमें होनेवाली आय दोनों आपस में बांट लेते थे। लेकिन इन्हीं पैसों को लेकर दोनों में विवाद भी हो गया था। जिसका परिणाम छोटू की हत्या के रुप में सामने आया।

घर से बुलाकर ले गया साथ

पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन सोनू उसे घर से बुला कर ले गया और फिर उसकी हत्या चाकू से गोदकर कर दी। पुलिस ने सोनू से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। हत्या के मामले में सारे अपराधियो की धड़पकड़ कर मामले को उद्भेदन कर दिया है।

Share This Article