भाइयों के विवाद में महिला समेत तीन लोग घायल, पिता के पेंशन की जानकारी लेने पर छोटे भाई ने मंझले भाई पर किया चाकू से हमला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के बेगूसराय से है। जहां पिता के पेंशन को लेकर घर में जमकर विवाद हुआ। इस चक्कर में छोटे भाई ने मंझले भाई पर चाकू से हमला कर दिया। इस झड़प में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। जिनको आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना जिले के एफसीआई ओपी क्षेत्र के बीहट गांव की है। बताया जा रहा कि 48 वर्षीय जख्मी अशोक ठाकुर एफसीआई ओपी क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 जागीर टोला बीहट के रहने वाले जागो ठाकुर का द्वितीय पुत्र है जबकि इस घटना में जख्मी अशोक ठाकुर का पुत्र लगभग 18 वर्षीय रौशन कुमार और पीड़ित का बड़ा भाई फागों ठाकुर पर चाकू से वार किया गया। इलाजरत पीड़ित ने बताया कि उसके पिता सरकारी नौकरी करते थे।

मरणोपरांत 11 जून की शाम पेंशन के हिसाब किताब को लेकर साफ साफ वह मुकर गया, तभी वाद विवाद की शुरुआत हुई इतने में ही आरोपी आगबबूला हो गया और एक के बाद एक कर सभी को जख्मी कर दिया। उसने बताया इस घटना के बाद पांच लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई।

एफसीआई थाना अध्यक्ष पल्लव कुमार ने बताया है कि पीड़ित अशोक कुमार के द्वारा जो अपने भाई के खिलाफ आवेदन दिया है। उस आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

Share This Article