NEWSPR DESK- सच में भाई-बहन के बीच के भावनाओं और प्यार को समझ पाना काफी मुश्किल है। वैसे तो बहुत से ऐसे विशेष दिन या अवसर हैं जो भाई और बहन के बीच प्यार को मजबूत करने के लिए समर्पित हैं। लेकिन इसमें भैया दूज सबसे अनोखा पर्व है।
इस अद्भुत त्योहार पर जहां बहनें अपने प्यारे भाई की लंबी उम्र, कल्याण और समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं, वहीँ भाई भी अपनी बहन की खुशहाली की प्रार्थना भगवान से जरुर करता है।
इस मौके पर जदयू प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भाई बहन का अटूट प्यार हमेशा सभी का बना रहे हर समस्या में भाई बहन का प्यार कभी टूटे नहीं।
क्या आपको पता है भाई दूज क्यों मनाया जाता है ? भाई दूज मनाने के पीछे पौराणिक मान्यता और कथा है। शायद आप में हर कोई ये तो जानता ही होगा की भाई दूज भाई और बहन के बीच प्रेम बनाये रखने का त्यौहार है।
यदि कोई न भी जानता हो भाई दूज के विषय में तब भी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्यूंकि आज के इस article में हम भाई दूज क्यों मनाते है, इसे कैसे मनाते है इत्यादि के विषय में विस्तार में जानेंगे। तो फिर चलिए शुरू करते हैं।