भागलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, मगध विश्विद्यालय के कुलपति की गिरफ्तारी की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के स्टेशन चौंक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मगध विश्विद्यालय के कुलपति की गिरफ़्तारी समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

अभाविप की मांग है कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों की जाँच विजिलेंस टीम के द्वारा कराई जाए। टीएमबीयू में कॉपी घोटाला मामले की त्वरित जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन कर रहे अभाविप के कार्यकर्ता संजय झा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में कुलपति ने घोटाला किया है उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए।

टीएमबीयू में कॉपी खरीद बिक्री में घोटाला हुआ है। राजभवन भी इस मामले में संलिप्त है हम चाहते हैं राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय इस पर संज्ञान लेलर कठोर कार्रवाई करे।

रिपोर्ट–श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article