NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुलतानगंज थाना क्षेत्र दिलगौरी मौड के पास एक किराना स्टोर मे देररात असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस मामले अंसार जेर्नल स्टोर के संचालक मो.अनसार अंसारी ने बताया कि दुकान रात नौ बजे बंद कर वह घर जा रहे थे। तभी रात्री में 2 बजे के लगभग गांव के पड़ोसी ने दुरभाष पर बताया कि आपके दुकान मे आग लग गई हैं।
तभी आननफानन में वह दुकान पहुंचे और देखा कि सारे दुकान समान जलकर राख हो गया है। यह आग असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई गई है। वहीं घटना कि सूचना थाना पुलिस को देने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दमकल की गाड़ियों को बुलाया और से आग को बुझाते हुएघटना कि छानबीन मे जुट गई।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता