भागलपुर एलटीटी के रद्द होने से कैंसर पेशेंट को इलाज के लिए करना पड़ेगा 17 जुलाई का इंतजार, 21 जून थी डेट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं द्वारा किये जा रहे उग्र प्रदर्शन की वजह से बाधित हुई रेल सेवा की मार गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए बाहर जाने वाले मरीजों पर पड़ रहा है। लोगों को हॉस्पिटल से मिन्नतें कर नई डेट लेने को बाध्य होना पड़ रहा है।

पूर्णिया के गुरुद्वारा रोड निवासी नीरज चौधरी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। कैंसर पीड़ित नीरज अपनी पत्नी ज्योति चौधरी के साथ रूटीन चेकअप के लिए भागलपुर से ट्रेन द्वारा टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई जा रहे थे. लेकिन युवाओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की वजह से भागलपुर स्टेशन पर कई घंटों इन्तजार करने के बाद भी उन्हें घर वापस लौटना पड़ा।

एलटीटी ट्रेन के कैंसिल कर दिए जाने के कारण अब उनका रूटीन चेकअप 21 जून की जगह 17 जुलाई को होगा। इतना ही नहीं टिकट के कैंसिल हो जाने के कारण कैंसर पीड़ितों को यात्रा में मिलने वाली छूट से भी उन्हें वंचित होना पड़ा है।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article