भागलपुर का ये गांव सरकारी योजनाओं से है कोसों दूर, पीने के पानी को लेकर ग्रामीण रहते परेशान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के पीरपैंती प्रखण्ड के अन्तर्गत परसबन्ना पंचायत के बडगामा पहाड़ वार्ड संख्या 5 एंव 6 की आधिम जन जाति के गांव में ना ही एक भी चापाकल सरकार दिया है और ना ही सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला हैं। बता दें की परसबन्ना पंचायत के बडगामा पहाड़ की ग्रामीण अपने नेता सांसद, विधायक, मुखिया और सभी प्रतिनिधि को वोट देकर तो नेता बनाते है लेकिन वहां के लोगों को विकास के नाम पर निरास होना पड़ता है।

परसबन्ना पंचायत के वोटर होने के पश्चात भी ग्रामीणों को आज तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं हुआ है। गांव में नहीं है पानी की सुविधा। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जा कर पानी लाना पड़ता है। अगर वो भी चापाकल खराब हो जाए तो उसको बुलाने के लिए हालत खराब हो जाती है। पंप बनवाने के लिए उसको गांव वाले 50 रु हर घर से चंदा कर के 800रु मिठाई खाने का देना पड़ता है और उस पर भी मरम्मत के 10 दिन के बाद चापाकल की वही हालत हो जाती।

सरकार की मुख्यमंत्री नल जल योजना पीएचईडी योजना और शौचालय योजना से हजारों कोस दूर है यहां के ग्रामीण। बता दें कि इस गांव में ना ही एक भी स्कूल है और ना ही आंगनवाड़ी है। कुछ साल पहले गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र हुआ करता था लेकिन सेविका आंगनवाड़ी केन्द्र को गांव से हटा कर अपने घर पर चलाने लगी जो सेविका का घर गांव से बाहर है। इस कारण से वहां के बच्चे जाहिल रह जाते है। वहां के ग्रामीणों द्वारा बताया गया की गांव में सामुदायिक  शौचालय निर्माण हुआ है लेकिन उसमे पानी की सुविधा नही होने के कारण शौचालय कभी उपयोग में नहीं आया हैं।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article