भागलपुर की 6 बालिका पहलवानों ने जीता गोल्ड मेडल

Patna Desk

भागलपुर, दिनांक 18 सितम्बर 2024. खेल विभाग ,बिहार राज खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन पटना द्वारा पटना में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका अंडर-14 एवम अंडर-17 बालिका विधालय खेल कुश्ती ट्रायल में खेलो इंडिया स्मॉल कुश्ती सेन्टर घोघा भागलपुर की 6 बालिका पहलवानों ने गोल्ड मेडल और 6 ने सिल्वर मेडल जिता,गोल्ड मेडल प्राप्त कर 6 बालिका पहलवान खिलाड़ी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं,
अंडर-14 कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित बालिका पहलवानों का नाम इस प्रकार है:
1.रितिका कुमारी- 30 किग्रा, प्रथम
2.सोनी कुमारी – 33 किग्रा, प्रथम
3.मुस्कान कुमारी – 36 किग्रा,प्रथम
4.चंदा कुमारी – 39 किग्रा,प्रथम
5.मनीषा कुमारी – 42 किग्रा,प्रथम
अंडर-17 में

  1. व्युटी कुमारी – 41 किग्रा, प्रथम

अंडर-14 कुश्ती प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर चयनित बालिका पहलवानों का नाम हैं –
1.नितु कुमारी – 30 किग्रा,द्वितीय
2.सीता कुमारी – 40 किग्रा,द्वितीय
3.व्युटी कुमारी – 42 किग्रा,द्वितीय
अंडर-17 में
1.सोनाली कुमारी – 40 किग्रा ,द्वितीय
2.सांची कुमारी – 45 किग्रा,द्वितीय
3.आरती कुमारी – 50 किग्रा,द्वितीय

उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया योजना के तहत या राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के द्वारा इस वर्ष श्री संत उच्च विद्यालय घोघा में कुश्ती विद्या का स्मॉल केंद्र संचालित है जहां खेल विभाग द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक श्री राम पूजन साहनी के द्वारा सुबह 2 घंटे एवं शाम 2 घंटे का प्रशिक्षण जिला खेल कार्यालय भागलपुर की देख रेख में दिया जाता है।
संयुक्त निदेशक जन संपर्क
भागलपुर।

Share This Article