भागलपुर के नए एसएसपी बाबूराम ने चलाया रोको टोको अभियान, मास्क न पहनने वालों का काटा चालान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर रेलवे स्टेशन चौक पर देर रात सीनियर एसपी बाबूराम के नेतृत्व में रोको टोको अभियान चलाकर सभी वाहनों की जांच की गई। इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों का चालान भी काटा गया। एसएसपी ने पुलिस बल के साथ स्टेशन चौक और उसके आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा और इसकी पूरी जानकारी ली।

एसएसपी ने कहा कि कई बार आपराधिक घटनाएं व लूटपाट की घटनाएं सामने आती है। ऐसे में रोको टोको अभियान कारगर है, इसका उद्देश्य है ऐसे लोगों पर लगाम लगाई जाए। वहीं उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि जो महत्वपूर्ण दुकानदार हैं।

उनसे मिलकर सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित करें और जहां लगे हैं वहां रिकॉर्डिंग क्वालिटी चेक करें शहर में में स्मार्ट सिटी वह पुलिस के लगे कैमरे खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तरफ से जो कैमरे लगाए गए हैं समीक्षा कर उसे ठीक करवाने का प्रयास किया जाएगा।

रिपोर्ट – श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article