NEWSPR डेस्क। भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने सबौर थानाध्यक्ष सुनिल झा और सजोर थाना के एएसआई हरिओम प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में एसएसपी बाबूराम ने बताया कि पिछले दिनों सबौर थानाध्यक्ष की काफी शिकायत आ रही थी। वहीं दूसरी तरफ सजोर बाजार में स्थित एक मेडिकल दुकान से शराब बरामद हुए थी।
इस दौरान एएसआई हरिओम प्रकाश सिंह पर उक्त मेडिकल दुकानदार से मिलीभगत का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर मामले की जांच सीआई और एसडीपीओ द्वारा संयुक्त रूप से कराई गई थी। वहीं इस जांच में पाया गया कि उक्त मेडिकल दुकान में एएसआई हरिओम प्रकाश सिंह नियमित जाता था इसके बाद एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
यहां आपको बता दें कि अभी बीते 22 जनवरी को ही एसएसपी ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल नहीं करने के आरोप में उक्त केस के आईओ शक्ति पासवान को निलंबित कर दिया था।
रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह, भागलपुर