NEWSPR DESK- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भागलपुरी सिल्क की पहचान को एक नया आयाम मिला है, दरअसल ऐसा पहली बार हुआ है जब भागलपुर के बुनकरों को अन्य राज्यों से लगभग 1 करोड़ के तिरंगा झंडा, तिरंगा साड़ी व तिरंगा अंग वस्त्र का थोक आर्डर मिला है, इस आर्डर से भागलपुर के बुनकरों में काफी खुशी है।
भागलपुर सिल्क नगरी के नाम से मशहूर है यहां के अधिकतर लोग सिल्क कारोबार से जुड़े हैं, भागलपुरी सिल्क का डिमांड केवल देश में ही नहीं विदेशों में भी बढ़ गया है, स्वतंत्रता दिवस पर अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली, इंदौर समेत अन्य राज्यों से तिरंगा झंडा का ऑर्डर मिला है, युवा बुनकर तहसीन शबाब बताते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है।
जब सीधा बुनकरों को झंडा का आर्डर मिला है, यह बहुत बड़ी बात है, बुनकर भी अपना फायदा नहीं देखते हुए तन मन के साथ और गर्व से झंडा बना रहे हैं, तहसीन शबाब ने बताया कि झंडा बनाने की देशभर में आधुनिक मशीनें हैं लेकिन फिर भी उस चीज को छोड़कर लोग भागलपुर की तरफ यह सोचकर आये हैं कि इससे अच्छा सिल्क झंडा कहीं नहीं बन सकता है।
और हम लोग भी सभी आर्डर को छोड़कर सबसे पहले झंडे के आर्डर को बनाकर समय से पहले अन्य राज्यों में भेज चुके हैं, पहली बार यह लाभ बुनकरों तक पहुंचा और उसमें कपड़ा बनाने वाले से लेकर सिलाई करने वाले तक को फायदा मिला है। स्वतंत्रता दिवस के दिन जब यह झंडा अन्य राज्यों में फहराया जाएगा तब हम लोग गर्व से कहेंगे कि भागलपुरी सिल्क है जो देश भर में लहरा रहा है।