NEWSPR डेस्क। भागलपुर नगर निगम में आज सशक्त समिति की बैठक में कई प्रस्ताव को लेकर बैठक हुई। बता दें कि आज के बैठक में महापौर और उप महापौर नगर आयुक्त पर जमकर बरस गए। उन्होंने कहा कि लगभग सभी प्रस्तावित कार्य नए व पुराने अभी तक पेंडिंग हैं।
जितने भी प्रस्तावित कार्य नए व पुराने किए गए है चाहे वह प्याऊ का कार्य हो या फिर कोई अन्य कार्य हो,उसके शिलान्यास का सिलापट जिसमें नगर आयुक्त, महापौर और उपमहापौर का नाम अंकित होना था। जबकि अभी तक एक भी सिला पट नही लगाया गया है। जब यह बात बैठक में उठाया गया तो नगर आयुक्त की ओर से नगर निगम के कर्मचारियों ने कहा कि अभी तक 20 से 25 सिलापट लग चुके हैं।
इसके साथ ही साथ मेयर एवं अपने नगर आयुक्त को जमकर फटकार लगाई। मेयर ने कहा कि अभी तक के कार्यकाल में जितने भी कार्य किए हैं। उसका अनुपालन कराया, उसका कोई भी लेखा-जोखा आज तक नहीं मिल पाया है। उप महापौर ने कहा कंबल वितरण का कार्य अभी तक धरातल पर नहीं आ पाया है लेकिन हम लोगों ने जिसने भी नगर निगम से कर्मचारी हैं। उन्हें अपने निजी राशि से कंबल वितरण किया जाएगा बता दें कि मेयर सीमा साह और उपमेयर राजेश वर्मा ने अपने कार्यकाल को लगभग पूरा कर चुके हैं, अब महज दो माह ही बचे है।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर