फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का जिला सह प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय विवाह भवन में किया गया जिसमें सभी 38 जिलों से जन वितरण दुकानदार एवं प्रखंडों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष शामिल हुए, एसोसिएशन लगातार अपनी लंबित 8 सूत्री मांगों को लेकर कई महीनों से प्रदर्शन रत है, 10 जनवरी को पटना के गर्दनीबाग में जोरदार प्रदर्शन किया गया था लेकिन अभी तक मांग लंबित है जिसको लेकर आज प्रांतीय सम्मेलन के जरिए सभी जनवितरण दुकानदारों अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सभी को एकजुट किया गया।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश झा ने बताया कि भारत सरकार मुआवजा राशि देने के बदले हमारे विरुद्ध कानून लाकर हम सभी को परेशानियों में डाल रखा है जिस तरह उपभोक्ताओं को सब्सिडी के रूप में राशि मिलती है उसी तरह 5 लाख 23 हज़ार विक्रेताओं को भी इसका लाभ मिलना चाहिए, प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने बताया कि हम सभी जन वितरण दुकानदार 7,8 और 9 फरवरी को जिले भर में हड़ताल पर जाएंगे और वहीं 22 मार्च को दिल्ली के रामलीला से सांसद भवन तक मार्च करेंगे।