भागलपुर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, चीनी खिलाड़ी करेंगे राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन।

Patna Desk

 

भागलपुर,कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023–24 का आयोजन 28 से 30 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय स्थित सैंडीस कंपाउंड भागलपुर के अलावा विभिन्न स्थलों पर एक साथ की जा रही है। प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अंडर–14,17,19 कक्षा 6 से 12वी तक के सभी कोटी के विद्यालयों में अध्ययनरत बालक– बालिका खिलाड़ी पदक की प्राप्ति के लिए अपने कला–कौशल व शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। आज इसका विद्वत उद्घाटन डीआईजी विवेकानंद खेल पदाधिकारी क्या लगे कई अधिकारियों ने सामूहिक रूप से बैलून आसमान में उड़कर किया जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स खो–खो कबड्डी बैडमिंटन फुटबॉल क्रिकेट योगा शतरंज वॉलीबॉल आदि खेल आयोजित की जाएगी। सभी खिलाड़ी मार्च पास्ट में ड्रेस कोड सहित विद्यालय के बैनर के साथ शामिल दिखे, खेल पदाधिकारी ने बताया की उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्ज्वलन, झंडोत्तोलन , मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति , शपथ ग्रहण समारोह आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खिलाड़ियों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। जिला प्रशासन के ओर से सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मार्च पास्ट में खिलाड़ी तिरंगे झंडे के साथ सैंडीज कंपाउंड भागलपुर में शान बढ़ाते दिखे। जिला स्तर पर विजेता ,उपविजेता , प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवम ट्रॉफी से खेल के अंतिम दिन नवाजा जाएगा।आज उद्घाटन सत्र के बाद एथलिक्ट्स एवम कराटे की सभी आयु वर्ग बालक बालिका की प्रतियोगिता कराई गई साथ ही साथ कबड्डी बालिका वर्ग एवम खो खो बालक वर्ग की प्रतियोगिता तीनों आयु वर्ग में आयोजित की गई एवम क्रिकेट अंडर–19 बालक वर्ग का चयन ट्रायल आयोजित किए गए।

Share This Article