भागलपुर जिले के नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर हरिजन टोला में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत।

Patna Desk

 

भागलपुर,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मधुसूदनपुर थाना की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है। मृत महिला की पहचान हरिजन टोला के निवासी छोटू दास की 22 वर्षीय पत्नी फुलमनी देवी के रूप में हुई है। वही घटना को लेकर पुलिस ने फोरेंसिक और स्कॉयड डॉग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया।फोरेंसिक टीम कुछ ब्लड के सैम्पल इकट्ठा कर जांच के लिए लेकर गया है।वही मृतक महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी को दो तीन दिनों स्व मौसमी फीवर था और बुधवार की रात में दवाई खाकर सोया था और बीती रात्रि में उसकी अचानक मौत हो गई। वही मृतक महिला की मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ मधुसूदनपुर थाना में हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है।वही मृतक महिला को एक पुत्री है।मृतक महिला का पति छोटू दास बीमारी से ग्रसित है। वही शव को अंतिम संस्कार के लिए बरारी श्मशान घाट पर करने के दौरान मृतक महिला के मायके हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया है।हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर 112 की पुलिस टीम ओर बरारी थाना पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराया।

वही मामले को लेकर भागलपुर के सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि एक महिला की मौत की सूचना पर पुलिस टीम को भेजकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया और घटना स्थल का एफएसल और स्कॉयड डॉग टीम से जांच कराई गई है।मृतक के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Share This Article