भागलपुर जिले के 22 केंद्रों पर आज पुलिस सब इंस्पेक्टर की शुरू हुई परीक्षा, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर जिले के कुल 22 केंद्रों पर पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा आज हो रही है । परीक्षा से 30 मिनट पहले तक ही परिक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई।

इसको लेकर भागलपुर जिला अधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, के साथ-साथ वरीय पुलिस अधीक्षक सीटीएसपी ने भी परीक्षा पूर्ण रूपेण सदाचार मुक्त और शांति पूर्ण माहौल में करने के लिए काफी मेहनत की, परीक्षा दो पालियों में हुए, भागलपुर जिले में लगभग 10000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए।

 

जिसमें पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे और दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम 1:00 बजे रखा गया थे। वहीं पहली पाली में 9:30 बजे और दूसरी पाली में 2:00 बजे के पूर्व ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया, सभी परीक्षा केदो में परीक्षार्थी पहले सुबह से ही आना प्रारंभ कर दिए थे।

 

और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे सभी परीक्षा केदो पर मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए थे, सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे। पूरे केंद्र की नॉनस्टॉप वीडियो रिकॉर्डिंग कराया गया है। इसके साथ ही उड़न दस्ता दल भी तैनात रहे। किसी भी प्रकार का उपकरण लेकर केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं थी वहीं सभी परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू था।

Share This Article