भागलपुर जिले में 50 हजार 715 लोगों को आवास का इंतजार,आखिर कब मिलेगा प्रधानमंत्री आवास?

Patna Desk

NEWSPR DESK- जिले में 50 हजार 715 लाभुकों को आवास योजना का इंतजार है। जिले को पिछले तीन साल से प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य नहीं मिला है। कहलगांव प्रखंड में सबसे अधिक 7748 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

खरीक प्रखंड में 6704 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सुल्तानगंज में 4627, पीरपैंती में 3306, सबौर में 3235, सन्हौला में 3029 आवास बनाने का लक्ष्य है।

पिछली बार वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले को 15 हजार 298 आवास का लक्ष्य मिला था। इनमें से 332 आवास बनना अभी बाकी है। इनमें से 48 आवास का निर्माण कार्य चल रहा है। शेष लाभुकों को जल्द से जल्द आवास बनाने के दबाव बनाया गया है।

Share This Article