भागलपुर: धनतेरस के दिन बाजार है रोशन, लोग कर रहे जमकर खरिदारी, पुलिस प्रशासन ने लाईसेंस नहीं देने पर पटाखा दुकानों को कराया बंद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सुलतानगंज में धनतेरस की लोग जमकर खरिदारी कर रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना महामारी होने के कारण सभी बर्तन सामग्री अधिक दामों में मिल रहे हैं। एक तो कोरोना महामारी में कमाई नहीं हुई। किसी तरह खुशीयां बांटते हुए दिपावली त्योहार मना रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सरकार के गाइडलाइन के तहत सभी पटाखों दुकानों को बंद कराया जा रहा।

वहीं पुलिस ने भी दुकानदारों पर पटाखे बेचने पर प्रतिबंध लगाते हुए निर्देश दिया कि किसी भी दुकान पर पटाखा एवं बम नहीं बेचा जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो उन्हें हिरासत में लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर शहर के तमाम पटाखा एवं बम बेचने वालों दुकानदारों मे हडकंप मच गया हैं।

साथ ही दिपावली त्योहार मना रहे लोगों ने बताया कि हर वर्ष पटाखा एंव छोटे बम बेचे जाते थे। जिससे खरीदकर घर के आसपास छोटे बम फोड़कर खुशियां मनाते थे लेकिन इस वर्ष छोटे बम की खरीदारी करने मे काफी परेशानी हो रही हैं। साथ ही दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने पुंजी पैसे लगकर छोटे छोटे बम एंव पटाखा कि खरिदारी की लेकिन प्रशासन लाईसेंस खोज रहे हैं। हम लोगों छोटे दुकानदार हैं। किसी तरह बजारों में पटाखा बेचकर बेचकर अपना जीवन यापन करते थे लेकिन प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई से काफी परेशानी हो रही हैं।

भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article