भागलपुर नगर निगम में मेयर डिप्टी मेयर एवं पार्षद पद के लिए कल होंगे मतदान।

Patna Desk

 

भागलपुर नगर निगम में कल मतदान होना है 27% मुस्लिम बहुलता वाले वोटरों के बीच मेयर और उप मेयर का चयन दिलचस्प होने वाला है नगर निगम भागलपुर में कुल वोटर 337321 हैं जबकि मेयर पद के लिए 9 प्रत्याशी डिप्टी मेयर के लिए 10 प्रत्याशी और पार्षद के लिए कुल 212 प्रत्याशी मैदान में हैं इसी बाबत आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम एसडीओ धनंजय कुमार के अलावे कई वरीय पदाधिकारियों ने मतदान में जिन कर्मियों एवं अधिकारियों को लगाया गया है उन्हें सबौर कृषि विश्वविद्यालय के डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में कई बातों का दिशानिर्देश देते दिखे, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा भागलपुर नगर निगम के तहत मेयर उप मेयर पार्षद के शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी कर्मी व अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है उसे हम लोगों को ढंग से पूरा करना पड़ेगा जिससे शांतिपूर्ण मतदान हो पाए वहीं उन्होंने कहा कि यह गांव का मतदान है इसमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के जो भी दिशानिर्देश हैं उसी के तहत कार्य करना है।

वही वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा हर बूथ पर संवेदनशीलता बनाए रखनी है वहीं उन्होंने कहा डीजीपी का कहना है अगर कार्य के दौरान अनजाने में कोई गलती हो जाए तो कोई बात नहीं लेकिन आपके ईमानदारी में कोई उंगली ना उठा सके वही कर्मियों और अधिकारियों से उन्होंने कहा कि खाने पीने का सामान अपना रखना है किसी का लेकर नहीं खाना है ईवीएम ले जाते समय कहीं भी रुकना नहीं है ना ही किसी के घर जाना है इन सभी बातों का ध्यान रखना है एसएसपी ने कहा हर बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा

Share This Article