भागलपुर नगर निगम में सामान्य बोर्ड की हुई तीसरी बैठक संपन्न, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा, नगर निगम के कार्यशैली जल्द होंगे दुरुस्त।

Patna Desk

 

भागलपुर नगर निगम में सामान्य बोर्ड की तीसरी बैठक आज भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल की अध्यक्षता में की गई वही बैठक के दौरान मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल के अलावे उप मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन सभी वार्ड के पार्षद एवं सिटी मैनेजर विनय प्रसाद यादव शामिल थे बैठक के दौरान नगर निगम के तहत आने वाले सभी विभागों के कार्यों को लेकर समीक्षात्मक वार्ता की गई ,जिन योजनाओं के तहत कार्य अभी भी अधूरा है या फिर उसमें अनियमितता देखी जा रही है उस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि उसे जल्द सुधारा जाए वरना उच्च स्तरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी जाएगी ,वही आज के बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों में जो भी इंजीनियर हैं उनसे भी कई बिंदुओं पर वार्ता की गई साथ ही जहां भी लाइट या अन्य कार्य किए जा रहे हैं उसमें अनियमितता देखी गई थी उसे बदलने की बात कही गई और इंजीनियर को यह भी हिदायत दिया गया कि ऐसा कोई काम ना करें जो कि आपको बार-बार इसी काम की गलती सुधारने में ही समय व्यतीत करना पड़े वही कुछ दिन पहले एक पार्षद ने नगर निगम की कार्यशैली पर नाराजगी व्यतीत करते हुए अपना इस्तीफा पत्र मेयर को सौंपा था इस पर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि जल्द नगर निगम की कार्यशैली को दुरुस्त किया जाएगा और वार्ड पार्षद को जनता से कहीं भी खरी-खोटी नहीं सुननी पड़ेगी पार्षद को उसके मन मुताबिक अगर काम नहीं होगा तो जनता अवश्य बोलेगी यह नाराजगी उनकी जायज थी नगर निगम उस पर विशेष पहल करते हुए ध्यान देगी।

Share This Article