भागलपुर संघ प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर पहुंचे हैं. पटना से नवगछिया के रास्ते सड़क मार्ग से भागलपुर पहुंचे मोहन भागवत. भागलपुर डीएन सिंह रोड स्थित खमनचक स्थित स्वयंसेवक नीरज शुक्ला के घर पहुंचे मोहन भागवत. स्वयंसेवक नीरज शुक्ला के घर भोजन करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.
सुबह नीरज शुक्ला के आवास पर संघ की शाखा में शामिल होने के बाद नाश्ता करने के पश्चात , संघ प्रमुख कुप्पाघाटस्थित महर्षि में ही आश्रम में कार्यक्रम निर्धारित है. जहां पर साधु संतों से मुलाकात करेंगे. मोहन भागवत के आगमन को लेकर शहर में और नीरज शुक्ला के घर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.