भागलपुर पुलिस की झारखंड में बड़ी कार्रवाई, 8 शराब तस्कर अपराधी गिरफ्तार, शराब बनाने के कई सामान भी जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में ज़हरीली शराब से मौतों के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता करते हुए मामले कि जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शराब का कारोबार करने वाले साहेबगंज निवासी श्याम चौधरी के बेटे सागर चौधरी तथा सचिन चौधरी से शराब खरीदा गया था।

छापेमारी के क्रम में दोनों अभियुक्त को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त सागर चौधरी तथा सचिन चौधरी से पूछ-ताछ किया गया, तो उन्होने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए यह बताया कि ये लोग शराब ललमटिया थाना क्षेत्र के सोनु साह उर्फ लोहा सिह, सतीश चौधरी से शराब लिया था। सोनू शाह द्वारा बताया गया कि मधुसुदनपुर थाना के अजय सिंह अपने टेंम्पु से शराब गोड्डा से भागलपुर तक लेकर आता था।

सतीश, सोनू तथा अजय तीनों मिलकर भागलपुर जिला में गोड्डा से लाकर नकली शराब का सप्लाई करता था। सोनु साह उर्फ लोहा सिह तथा अजय सिंह के निशानदेही पर ग्राम-हरियारी में छापामारी की गई। जहाँ से मनोज मंडल, अमित मंडल, मदू मंडल,कुंदन मंडल को गिरफ्तार किया वहीं बौंसी के अवधेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

उपरोक्त व्यक्तियों से पूछ-ताछ एव स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर तथा इनकी निशानदेही के आधार पर हरियारी गाँव में छापामारी किया गया। छापामारी करके शराब की बोतल के ढकक्‍कन के ऊपर चिपकाने वाला झारखण्ड सरकार का उत्पाद लोगो 150 पीस,  एक पॉलिथीन मे रखा मैक डुअल कंपनी का ढक्‍्कन एवं लॉक 80 पीस, मैक डुअल कपनी का रैपर 103 पीस , इपीरियर ब्लु कंपनी का ढक्‍कन 85 पीस समेत कई सामान बरामद किया है। विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत घटित घटना में भागलपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भागलपुर जिला के 04 मुख्य अभिवृक्ती तथा 06 अन्तर्राज्यीय शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है, जो नकली विदेशी शराब का कर बिहार में आपूर्ति करता था। इस प्रकार नकली शराब के अन्तर्राज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article