भागलपुर पुलिस द्वारा टॉप 10 कुख्यात अपराधी विक्रम यादव अपने साथियों के साथ गिरफ्तार ,अवैध हथियार भी बरामद।

Patna Desk

 

भागलपुर में 2 कांडों का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी, उन्होंने बताया कि 2 जुलाई से 4 जुलाई तक विशेष समकालीन अभियान निर्धारित किया गया था इस अभियान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर भागलपुर के टॉप टेन की सूची में शामिल कुख्यात अपराधीकर्मी विक्रम यादव जिसके विरुद्ध कई लूट डकैती हत्या अपहरण जैसे मामले दर्ज हैं इसके नाम से पूरे शहर में दहशत फैला हुआ है आज उसे पुलिस ने उनके सहयोगियों के साथ और हथियार के साथ धर दबोचा, गिरफ्तार अपराधियों में विक्रम यादव छोटू कुमार और दीपक कुमार है, जिसके पास से दो देशी कट्टा एक देसी सिक्सर आधा दर्जन से अधिक जिंदा गोली बरामद किए गए। वहीं दूसरी ओर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा 30 जून को मनीष कुमार से नगद 4,77,200 रुपए मोबाइल व अन्य सामान हथियार के बल पर अपराधियों द्वारा छीन लेने के संबंध में मनीष कुमार गुप्ता के द्वारा लिखित आवेदन शाहकुंड थाने में दी गई थी, गंभीरता से इस पर विचार करते हुए पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में मनीष कुमार गुप्ता खुद इसके दोषी पाए गए, जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने ही झूठा केस दर्ज कराया है क्योंकि महाजन के द्वारा पैसा का तगादा किया जा रहा था महाजन को तत्काल पैसा देने से बचने के लिए मैंने स्वयं इस घटना की कहानी बनाई और केस दर्ज कराया, वहीं जिस मोबाइल से मनीष कुमार गुप्ता ने यह जानकारी दी थी उस मोबाइल को ही उसने तोड़ कर फेंक दिया था वही पुलिस ने मनीष कुमार के द्वारा फेंके मोबाइल बरामद कर लिए हैं और पुलिस के द्वारा मनीष कुमार गुप्ता के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article