भागलपुर पुलिस पर एक बार फिर बर्बरता पूर्वक पिटाई का लगा आरोप, बोले एसपी- दोषी पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर पुलिस पर एक बार फिर पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को पकड़कर पिकेट में ले जाकर लाठी डंडे से उनकी जमकर धुनाई कर दी। वहीं आक्रोशित परिजनों ने पीकेट का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग करने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इस्माइलपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पुलिस की पिटाई से घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक की पहचान इस्माइलपुर गांव के निवासी फूलचंद मंडल के (35) वर्षीय पुत्र झकसु मंडल के रूप में हुई है!

क्या है पूरा मामला-

दरअसल नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में पुलिस के द्वारा किसान भवन में एक पीकेट बनाया गया है और वहां पर कुछ पुलिसकर्मी की तैनाती भी की गई है। पीकेट में तैनात पुलिसकर्मी गांव के ही एक चाय दुकान पर चाय पीने के लिए जाता है और वहां पर अपना मोबाइल भूल जाते हैं। जिसके बाद जब वह पीकेट के पास पुलिसकर्मी पहुंचते हैं। तो वहां उसके पास मोबाइल नहीं रहता और गुस्से में वह आते हैं और चाय के दुकानदार (35) वर्षीय झकसु की पिटाई कर देती हैं।

घटना के बाद उक्त युवक बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो जाता है। इसके बाद पिटाई की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर इस्माइलपुर पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराने में जुटी है। घटना की जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को मिलने के बाद उन्होंने कहा कि बीएमपी जवान पर मारपीट करने का आरोप लगा है। एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिए हैं। जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article