MADHUBANI: बिहार में लगातार कोरोना का विस्फोट होते हुए नजर आ रहा है. ऐसे में बिहार के कई जिलों ने जिला प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन लगाया जा रहा है. कल किशनगंज लॉकडाउन लगने की खबर आई थी और आज भागलपुर में 4 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. भागलपुर जिले में लगातार कोरोना मरीजों की बढाती संख्या को देखते हुए गुरूवार से रविवार तक भागलपुर, नवगछिया और कहलगांव के शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मंगलवार को निर्देश जारी किया है. लॉकडाउन के दौरान दूध, दवा, सब्जी, किराना के अलावा अन्य आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी। साथ ही साथ डीएम ने सिविल सर्जन को संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए है.
सिविल सर्जन ने शहरी क्षेत्रों के लिए तीन के लिए तीन किलोमीटर के दायरे में चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।