भागलपुर बम धमाके में मारे गए पिता का मलबे से चप्पल ढूंढने पहुंती बेटी, सामान मिला तो दहाड़ मारकर रोने लगी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के काजवालीचक में हुए धमाके के बाद एक बार फिर दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। दरअसल धमाके में जो 15 मौतें हुई उनमें से एक थे गणेश सिंह। आज गणेश सिंह की छोटी बेटी रजनी मलबे से अपने पिता के सामानों को ढूंढने आयी। मलबे से वो पिता के चप्पल, चश्मा को निकाल दहाड़ मारकर रोने लगी।

रजनी ने बताया कि वो दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी। एक साल से पापा से मिल नहीं पाई थी न चेहरा देख सकी थी। घटना के बाद एक सहेली ने फोन कर जानकारी दी। पता चला पापा नहीं रहे। पापा ने कहा था होली में आ जाओ फिर चली जाना। घटना के दिन उससे पहले मेरी एक बहन आयी थी।  पापा जहाँ सोते थे वहाँ  दीदी को सुला दिया।

पापा बाहर वाले रूम में सो गए। और पापा नहीं रहे। घटना में उसकी मौसी की भी मौत हो गयी है। रजनी ने बताया कि पटाखे का कारोबार करने वाले पड़ोसी महेंद्र मण्डल से कोई सम्पर्क नहीं था। बता दें कि तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में हुए धमाके की जाँच एटीएस ,एफएसएल व एसआईटी कर रही है।  फिलहाल अब तक कुछ फलाफल सामने नहीं आया है।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह,भागलपुर

Share This Article