भागलपुर में आंगनबाड़ी कर्मचारी ने किया धरना प्रदर्शन, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में रखी अपनी कई मांगें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में आज बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर बिहार आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिसमें सेविका और सहायिका के द्वारा 20 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया।

बता दें कि सेविका सहायिका पिछले कई वर्षों से अपने मांगों की पूर्ति हेतु समय-समय पर धरना प्रदर्शन करती आ रही हैl इस बार सेविका सहायिका के 20 सूत्री मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो हमलोगों का राष्ट्रव्यापी आंदोलन कार्यक्रम चालू रहेगाl 20 सूत्री मांगों में स्थाई नौकरी, पेंशन, वेतन वृद्धि को लेकर उन लोगों का जोरदार प्रदर्शन रहा। आंगनबाड़ी के सेविका व सहायिका ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो 28 एवं 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल किया जाएगा जिसमें जिले भर के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे साथ ही साथ विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा।

जिला संयोजक प्रकाश मंडल ने कहा कि आंगनवाड़ी सेविका सहायिका से सरकार एवं विभाग दिन भर काम कराती है मानदेय के रूप में उतना ही दिया जाता है। जिससे सेविका सहायिका स्वयं अपना पेट नहीं भर सकती वही मीडिया प्रभारी अशोक कुमार राकेश के अलावे नाथनगर प्रखंड अध्यक्ष पिंकी कुमारी रेणु कुमारी शाहकुंड की अध्यक्ष तबस्सुम सुल्तानगंज प्रखंड अध्यक्ष सुभद्रा कुमारी सबौर से दीपशिखा गोराडीह से सूरत प्यारी नवगछिया से प्रीति कुमारी जगदीशपुर की रिहाना के अलावे सैकड़ों सेविका व सहायिका मौजूद थीं।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article