भागलपुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, NCC के जवानों की 1700 किलोमिटर की साइकिल यात्रा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर भारतीय फौज की ऐतिहासिक शौर्य गाथा स्वर्णिम विजय दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर 23 बटालियन के एनसीसी के दर्जनों छात्र छात्राओं ने 1700 किलोमीटर की स्वर्णिम विजय साइक्लोथॉन का पूरा करने का निर्णय लिया है। यह साइकिल यात्रा बिहार के सभी जिलों में एनसीसी की यूनिट को छूती हुई अपनी इस स्वर्णिम विजय साइक्लोथॉन को पूरा करेंगी।

स्वर्णिम विजय दिवस तथा आजादी का अमृत महोत्सव से जुड़े तथ्यों को अपने प्रभाव क्षेत्र वाले इलाकों में बताएंगे।तथा साइकिल यात्रा के उपरांत भी इसकी चर्चा स्थानीय समुदाय में करने का संकल्प लिया जाएगा।

इसके साथ-साथ एनसीसी उड़ान के बालिकाओं का एक दल स्वर्णिम विजय दिवस के स्वर्णिम सिर्फ से जुड़ी एक लघु नाटिका भी पूरे मार्ग में प्रदर्शित करेंगी। तथा अपने विजय कथा का संदेश विभिन्न बाजारों चौक चौराहे विद्यालय महाविद्यालय में देकर जागरूक करेंगे।

भारतीय सेना के परिक्रमा एवं शौर्य कथा के नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस के पटल पर पुनः जीवित करेंगे। इस महासाइकिल जागरूकता अभियान जिसमें 20 बालिका कैडेट हैं एवं 20 बालक कैडेट्स है। साथ ही संस्कृति जिसमें 13 कैडेट्स मौजूद है। पूरे 30 दिनों की यात्रा के बाद 19 दिसंबर को पटना समृद्धि का स्तंभ को लिए पहुंचेगी।

पटना में 19 दिसंबर को आयोजित हाफ मैराथन जिसका आयोजन एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड द्वारा किया जा रहा है।

इस मौके पर एनसीसी उड़ान के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि स्वर्णिम विजय वर्ष के उपलक्ष पर तरह की स्वर्णिम विजय साइक्लोट्रॉन का आयोजन होगा। एनसीसी उड़ान एवं एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड की ओर से एक कार्यक्रम की रूपरेखा करेगा। उन्होंने कहा कि साइक्लोथान बिहार के 9 अनुमंडल में अवस्थित सभी एनसीसी यूनिट का भ्रमण करेंगी तथा मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न शैक्षिक धार्मिक जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमारे भारतीय सेना के शौर्य कथा का चित्रण करेंगे। इन कैडेटों के हौसले की यात्रा 1700 किलोमीटर की लंबी यात्रा पर निकल रहे हैं। बिहार में अवस्थित एनसीसी के चार ग्रुप में आया था। पटना, गया मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर के ग्रुप को धन्यवाद दिया जाएगा। जिन्होंने इस पूरी स्वर्णिम विजय साइक्लोथान में अहम भूमिका निभाई है।

इस मौके पर भागलपुर एनसीसी के टीम पहुंचने के बाद भागलपुर के स्थानीय आईटीआई महिला कॉलेज में नुक्कड़ नाटक के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर एनसीसी के दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।

रिपोर्ट-शयामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article