NEWSPR DESK – भागलपुर में गंगा का पानी बढ़ने से इन दिनों दुनिया के सबसे खतरनाक और ज़हरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर साँप देखने को मिल रहा है , शहर के बरारी गंगा घाट किनारे बड़ा रसेल वाइपर देखने को मिला है, बताया जा रहा है कि कुछ लोग यहां गंगा स्नान कर रहे थे.
इस दौरान रसेल वाइपर बहता हुआ गंगा किनारे सीढ़ी पर आ गया, लोग इस दौरान विशाल सांप देखकर सहम गए, लोग इसे अजगर समझने की कर बैठते है भूल बेहद ज़हरीला होता है रसेल वाइपर डँसने के 2 मिनट की अंदर चली जाती है जान , रसेल वाइपर मिलने की सूचना पर वन विभाग के टीम ने किया रेस्क्यू , भागलपुर के कई इलाकों में लगातार देखने को मिल रहा रसेल वाइपर