भागलपुर में ईडी की टीम, देर रात कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से की घण्टों पूछताछ।

Patna Desk

 

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा निवासी कुख्यात अपराधी पूर्व मुखिया अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से सोमवार को ईडी ने घण्टों पूछताछ की। अखिलेश यादव की और अवैध सम्पत्तियों का पता ईडी लगा रही है जो उसने अलग अलग रिश्तेदारों के नाम खरीदे है। ईडी के सहायक निदेशक उमेश गांधी के नेतृत्व में आई तीन सदस्यीय टीम ने एक महिला रिश्तेदार समेत तीन रिश्तेदारों से पूछताछ की है। बता दें की ईडी ने इस माह को 4 अप्रैल को हीं अखिलेश यादव के 2 करोड़ 8 लाख की संपत्ति जब्त की थी। वहीं अखिलेश यादव के जप्त की गई संपत्ति की राशि सरकारी दर के आधार पर है। इन चल और अचल संपत्तियों की संख्या 29 है।

इसमें गोपालपुर में एक दर्जन से अधिक जमीन के प्लॉट और कुछ मकान शामिल हैं। भागलपुर समेत आसपास के जिलों में भी इनके जमीन के प्लॉट मौजूद हैं। इसमें सभी संपत्तियां अपराधिक गतिविधि के जरिए ही बनाई है। इस वजह से ईडी ने इसके खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की है। अब ईडी ने एक बार फिर से अखिलेश यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईडी के अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

Share This Article