भागलपुर..सिविल कोर्ट 16 जिलों को संयोजित किया हुआ है यह एक पुराना शहर होते हुए घनी आबादी वाला क्षेत्र है यहां के अधिवक्ताओं ने कई वर्षों से भागलपुर में उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना को लेकर धरना प्रदर्शन किए हैं लेकिन फिर भी उनकी मांगे पूरी नहीं हो पा रही है आज फिर कुछ न्यायालय खंडपीठ की स्थापना को लेकर भागलपुर के दर्जनों अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया इसके समर्थन में भागलपुर के दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे जिसमें बलालैंड मिश्र बाबुल, आयोजन के रूप में संजीव कुमार दीप प्रभात कुमार सृष्टि नाथ झा तस्लीम खान विनय कुमार पोद्दार के अलावे जिला विधिक संघ के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे, सबो की एक ही मांग थी कि भागलपुर में उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना जल्द से जल्द हो।