भागलपुर में एनसीसी कैडेट्स ने चलाया एनसीसी के कैडेट्स अभियान, ट्रैफिक नियमों के बारे दी जानकारियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में 23 बिहार बटालियन नेशनल कैडेट कोर की ओर से घूरन पीरबाबा चौक एसएम कॉलेज रोड के पास राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट ना चलने एवं चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट लगाए ना चलने का अनुरोध किया।

इसके साथ ही वाहन चलाते समय धीमी गति से चलने व मोबाइल का प्रयोग ना करने का अनुरोध करते दिखे। भागलपुर यातायात पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एनसीसी के कैडेट्स तत्पर दिखे। 23 बिहार बटालियन एनसीसी के अधिकारियों ने कहा कि हम लोगों का लक्ष्य है सड़क दुर्घटना कम से कम हो साथी भागलपुर में जाम की समस्या खत्म हो। इस कार्यक्रम में सृष्टि स्वराज के साथ मोनी चांदनी लूसी, राहुल यादव के साथ विवेक, कृष्णा नंदन के साथ शिवम आशुतोष और अंशु शामिल थे।

रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article