NEWSPR डेस्क। भागलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी में कुएं में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान बरारी थाना क्षेत्र के पुरानी डेहरी निवासी (27) गौरव कुमार ठाकुर है।
बता दें कि स्थानीय लोगों ने उसे कुएं के चारों तरफ लगे ईट निकालने के काम में लगाया गया था। वहीं काम करने के दौरान उनको चक्कर आ गया और वह कुएं में गिर गए। एसडीआरएफ के तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मकसद के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला गया। सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि मजदूर की पानी में डूबने से मौत होने की पुष्टि पर आश्रितों को सरकारी अनुदान दिया जाएगा।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह भागलपुर