भागलपुर में कुम्हारों को नहीं मिलती सहायता राशि, कई वर्षों से मिट्टी का दीपक बनाने का कर रहे काम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर दीपों के उत्सव दिवाली को लेकर कुम्हारों के द्वारा दिया बनाने का काम किया जा रहा है। अलीगंज के ऊपर गंगटी मोहल्ले में आधा दर्जन कुम्हार परिवार के लोग इस काम में लगे हुए हैं। इन लोगों के द्वारा कई पीढ़ियों से यह काम किया जा रहा है। लेकिन इनकी हालत आज भी खराब है।इन लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा इन लोगों को कोई राहत नहीं दी जाती है। वही मिट्टी भी खरीद कर लाना पड़ता है। पूरा परिवार दिवाली के समय इसी काम में लगा रहता है, लेकिन मुनाफा काफी कम होता है। इन लोगों को इंतजार है कि सरकार अगर कुछ मदद करें तभी लोगों की हालत बेहतर हो पाएगी।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…

Share This Article