भागलपुर में कोरोना कंट्रोल रुम का शुभारंभ, ट्रेनी आईएएस और आईपीएस को मिली जिम्मेदारी

PR Desk
By PR Desk

सुशील

भागलपुरः जिले में कोरोना कंट्रोल रूम की विधिवत शुरुआत की गई। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नौलक्खा बिल्डिंग में ट्रेनी आईएएस और आईपीएस  को कमांड और कंट्रोल का जिम्मा दिया सौंपा गया है। प्रशासन की तरफ से फोन नंबर भी जारी किया गया है।

यह है ड्यूटी टाइम

बताया गया कि ट्रेनी आईएएस और आईपीएस में दीपक मिश्र (9430995067), भरत सोनी (9430995069) और अमूल्य रत्न (943099079) को सुबह 6 से लेकर दोपहर 2 बजे तक तैनात होने का आदेश दिया गया है। जबकि त्रिलोकीनाथ सिंह ( 9430995081)

को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक तैनात होने का आदेश दिया गया है। उसी तरह अमित कुमार ( 9430995082) को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तैनात किया गया है।

कोरोना के कमांड और कंट्रोल करने वाले अधिकारी भागलपुर, नौगछिया, सुल्तानगंज और कहलगांव पर कोरोना में मसले पर नजर बनाये रखेंगे। कोरोना संबंधी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जिम्मेदारी भी इन्हीं अधिकारी पर सौंपी गई है।

Share This Article