NEWSPR डेस्क। भागलपुर लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में डीडीसी प्रतिभा रानी एवं सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया। शहर में बढ़ते कोरोना केस को लेकर विशेष पहल देखते हुए यह निरीक्षण कार्य किया गया।
इस निरीक्षण कार्य में देखा गया कि अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां, चिकित्सक व ब्लड की क्या स्थिति है। बता दें कि कोरोना ने तीसरी लहर को लेकर पांव पसारना शुरू कर दिया है। इसको लेकर शहर के मौजूदा हालात अभी ठीक नहीं है इसलिए अस्पताल में मरीजों के लिए सहायता प्रदान करने के लिए सभी विषयों पर ध्यान रखकर निरीक्षण किया गया।
वहीं डीडीसी और सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा ने भागलपुर वासियों से अपील की है कि वह घरों से बाहर कम से कम निकलें और जब घरों से निकलें तो मास्क लगाकर निकले। सैनिटाइजर का उपयोग करें और 2 गज की दूरी बनाकर रखें। भीड़भाड़ वाली जगहों में ना जाएं, बिहार सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किए हैं उसपर अमल करें।
रिपोर्ट :-श्यामानंद सिंह, भागलपुर