NEWSPR डेस्क। भागलपुर समेत पूरे बिहार में आज कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सरस्वती पूजा का आयोजन निष्ठा पूर्वक किया गया। भागलपुर और आसपास सरस्वती पूजा को लेकर आज लोगों ने प्रतिमा का पूजन किया लेकिन कोरोना काल के चलते उत्सव काफी फीका रहा।
सरस्वती पूजा को लेकर शहर में जहां भी बड़ा आयोजन किया जाता था। इस बार देखने को नहीं मिला। बसंत पंचमी दिवस ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की देवी सरस्वती मां को समर्पित है। कई जगह विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में कहीं तस्वीर की पूजा की गई तो कहीं छोटे मूर्ति की पूजा हुई। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के कारण उत्सव बहुत कम जगह पर आयोजित की गई और घरों तक ही सीमित रही। श्रद्धापूर्वक लोगों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना व आराधना की।
रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह, भागलपुर