भागलपुर में जदयू के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साई ने 75000 में बनवाया कुड़ादान, कहा- स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की मुहिम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर पटेल नगर स्थित वार्ड संख्या 46 में स्थानीय लोगों द्वारा रविवार को एक बड़ी पहल देखने को मिली। दरअसल पटेल नगर में कई वर्षों से कूड़े का अंबार लगा रहता था, जिससे लोगों को काफी समस्याएं होती थी। ऐसे में मुहल्लेवासियों के द्वारा आपसी विचार विमर्श से कूड़ेदान का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन जदयू के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साई ने रिबन काटकर किया।

वहीं उद्घाटन के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया की उनके मुह्हल्ले में काफी समय से कूड़ा दान नहीं था। जिसके कारण उन्हें मजबूरन कूड़े को सड़कों पर फेंकना पड़ता था और आवागमन में काफी समस्याएं होती थी। स्थानीय लोगों ने कहा की नगर निगम में बैठे अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने विकास कार्य को लेकर कई दावा करते हैं जबकि धरातल पर देखा जाए तो स्मार्ट सिटी योजना के तहत किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान मेयर के 5 साल का कार्यकाल लगभग पूरा होने को है और लेकिन अब तक उनके मोहल्ले में 1 भी कूड़ादान नहीं लगाया गया। ऐसे में सुड्डू ने बड़ी पहल करते लोगों को समस्या से निजात पाने के लिए कूड़ेदान के निर्माण को लेकर 75000 रूपये सहयोग राशि के रूप दिया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है जिसको सफल बनाने दायित्व कार्य निगम प्रतिनिधियों अधिकारीयों एव जनप्रतिनिधियों का भी है। जिसे समाजसेवी सुद्दू साई ने साकार किया है।मौके पर रिटायर्ड जज आरके मोदी, आशुतोष कुमार, अवधेश मोदी, अजय सिंह सहित समाज की महिलाए बच्चे एव गणमान्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-शयामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article