भागलपुर में जिला परिषद के लिए प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद मंडल ने फिर किया परिषद पर के लिए नामांकन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में मंगलवार को सबौर गोराडीह और नाथनगर के जिला परिषद के नॉमिनेशन के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा। पूर्व जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 19 दक्षिणी सबौर अरविंद मंडल ने भी नॉमिनेशन पर्चा दाखिल किया।  उनके समर्थन में सैकड़ों लोग इस नॉमिनेशन रैली में शामिल थे। नॉमिनेशन करने के बाद अरविंद मंडल को फूल माला पहनाकर व अबीर लगाकर समर्थकों ने स्वागत किया। इसके साथ ही रोड शो में उनके चाहने वालों की भीड़ सैकड़ों में संख्या में दिखी।

नामांकन के बाद अरविंद मंडल ने कहा कि आपका सहयोग हमारा प्रयास मिलकर करेंगे संपूर्ण विकास। इसके साथ ही कहा कि जिस तरह पिछले बार भारी मतों से मुझे जनता ने जीताया उसी तरह जनता से मैं अपील करता हूं कि फिर से मुझे भारी मतों से जीताए और मैं विकास के हर कदम पर तत्पर रहूंगा।

विकास के हर कदम से कदम मिलाकर जनता के साथ रहूंगा। समाज का सेवा जनता का सेवा यही हमारा  मूल कर्तव्य है इसे निष्ठा पूर्वक पूरा करूंगा, बस जनता पिछले बार जिस तरह हमें भारी मतों से जीताई है इस बार भी हमें विजय बनाएगी ऐसा उम्मीद है।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article