भागलपुर में नए एसएसपी बाबूराम का अपराधियों के खिलाफ हल्ला बोल, सीआईडी टीम का गठन कर चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में शराब तस्करी, अपराधिक गतिविधि के तहत हथियार तस्करी, छींतई जैसे वारदात काफी फलने फूलने लगे हैं। इसे लेकर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शहर के एसएसपी बाबूराम ने सीआईडी टीम को रोको टोको अभियान के तहत वाहन चेकिंग का सख्त निर्देश दिया है।

जिसका उद्देश्य अपराधियों में प्रशासन का खौफ पैदा करना है और अपराध पर लगाम लगाया जा सके। इसी को लेकर आज एसएसपी बाबूराम के निर्देश पर मुख्य बाजार, स्टेशन चौक ,सुजागंज, खलीफाबाग, तिलकामांझी ,कचहरी चौक आदि कई जगहों पर सीआईडी टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया गया। जिससे अपराध का ग्राफ नीचे आ सके। एसएससी बाबूराम के पदभार संभालने के बाद अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तीन बज्र वाहन दल को भी तैयार किया गया है। अब प्रत्येक दिन 50 से 60 अपराधियों को गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया गया है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह ,भागलपुर

Share This Article