NEWSPR डेस्क। भागलपुर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर शिव पर्वती विवाह उत्सव पर कई शिवालयों के कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शहर के कई शिवालयों से भगवान शिव और पार्वती की झांकी निकाली गई। इस मनोहारी झांकी में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु भक्त शामिल थेl
बता दें कि भगवान शिव के बारात में शहर के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर बोल बम के जयकारों के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया। झांकी में कई बैलगाड़ियों पर लोग सवार थे ,कई श्रद्धालु भूत प्रेत के वेशभूषा में भी झांकी का आनंद उठाते दिखे। शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन भी हर चौक चौराहे पर मुस्तैद दिखी, साथ ही साथ हर शिव पार्वती की झांकी के साथ वहां के नजदीकी थानेदार भी अपने दल बल के साथ मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कई शिवालयों से कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस साल भी झांकी नहीं निकाली गई।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर