भागलपुर में बेटा पिता से मांग रहा दस लाख की रंगदारी, पिता से की मारपीट, सुरक्षा की गुहार लेकर पिता पहुंचे थाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में एक बेटे ने अपने ही पिता से दस लाख की रंगदारी की डिमांड कर डाली। जानकारी के मुताबिक गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गांव के रहने वाले रणधीर प्रसाद सिंह ने अपने बड़े बेटे विकास कुमार सिंह के खिलाफ थाने में आवेदन दिया।

आवादन में बताया कि उनका बड़ा बेटा दस लाख रुपये का रंगदारी मांग रहा है। नहीं देने पर उनके साथ मारपीट कर रहा। उनकी गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया। जिसके बाद वह अपनी सुरक्षा को लेकर थाने में आवेदन दिए हैं। सूत्रों ने बताया की रणधीर प्रसाद सिंह को अनुकंपा पर कोलवरी बोकारो में नौकरी लगा और अब वह रिटायर हो गए है।

बड़ा बेटा विकास कुमार दस साल पहले ही भारत सरकार के आर्मी नौकरी से इस्तीफा देकर घर में ही बैठा है। विकास कुमार शादी सुधा है। बता दें कि पिता रणधीर प्रसाद सिंह इनको एक पुत्र एवं एक पुत्री है। जो की बोकारो में रह कर  मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।दूसरा पुत्र चंदन भी शादी शुदा है। ये अपने माता पिता के साथ ही रहता है। तीसरी संतान पुत्री है जिनका सहरसा जिला में शादी हो चुकी है।

वही बड़े पुत्र द्वारा अपने छोटे भाई से जमीन जायदाद की बटवारा करने को एक लंबे समय से बोला जा रहा था लेकिन गार्जियन के द्वारा बटवारा नहीं करने से पिता और पुत्र में इतना विवाद बढ़ गया की स्कॉर्पियो से ललमिटिया जा रहे माता पिता से लड़ाई झगड़ा करने लगा और बड़े पुत्र के द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़ फोड़ कर दिया गया।

रिपोर्ट-शयामानंद सिह भागलपुर

Share This Article