भागलपुर में बेतहाशा गर्मी, कभी नहीं सूखने वाला झील सूखा, झील में आ गयी दरारें।

Patna Desk

 

भागलपुर जिले में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है। आम जनजीवन के साथ साथ इसका सीधा असर पर्यावरण पर भी देखने को मिला रहा है। भागलपुर का सबसे बड़ा झील जगतपुर झील 80 प्रतिशत सुख चुका है। ऐसा पहली दफा हुआ है कि झील का हिस्सा 80 प्रतिशत सुख चुका है। ठंड के मौसम में यहां रूस, अलास्का, मंगोलिया सेंट्रल यूरोप से पक्षियां विचरण करने यहां पहुंचते हैं लेकिन इस बार जिस तरह झील में सुखा पड़ा है ऐसे में पक्षियों के बसेरों पर भी संकट है।

जिले में बारिश नहीं होने से हालात और भयावह हुए है। पर्यावरणविद बताते है कि जगतपुर झील में ग्राउंड से पानी आता है लेकिन बारिश नहीं होने के कारण साथ ही सरकारी उदासीनता के कारण झील सूखा पड़ रहा है।

Share This Article