NEWSPR डेस्क। भागलपुर गोराडीह पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर गोराडीह पुलिस ने सादे लिवास में छापेमारी कर मामले का उद्भेदन किया है। पुलिस ने 3 अर्धनिर्मित पिस्टल, 3 बैरल, 4 मैगजीन, एक ड्रिल मशीन, आरी समेत हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किया है।
इसके साथ ही मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बर्धय निवासी मोहम्मद फकरुद्दीन के बेटे मोहम्मद महफूज़, मोहम्मद मुर्शी के बेटे मोहम्मद सरफ़राज़ व मोहम्मद मुस्ताक के बेटे मोहम्मद खुशनयाज़ को गिरफ्तार किया है। ये सभी गोराडीह के डहरपुर के मोहम्मद मुन्ना के खेत पर हथियार बनाने का काम करता था। तीनो पूर्व में भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है।
एसएसपी बाबू राम ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ ही महीने पहले ये जेल से छुटकर आये है। होली व शब-ए- बारात है अगर ये लोग हथियार बनाने में सफल हो जाते तो बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस ने समय रहते बड़ा काम किया है।
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर