NEWSPR डेस्क। भागलपुर में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिल रही है। छठ महापर्व के लिए मुस्लिम परिवार की महिलाएं पवित्रा का ख्याल रखते हुए छठ में उपयोग में आने वाले बद्दी बनाने का काम जोर शोर से कर रही हैं। हुसैनाबाद नया टोला की रहने वाली कई मुस्लिम महिलाएं इस काम में लगी हुई हैं। इन लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से वह लोग इस काम में लगी हुई है, और शुद्धता का ख्याल रखते हुए इस को बनाया जाता है। इनके बनाए हुए बद्दी सिर्फ भागलपुरी मैं ही नहीं बल्कि दिल्ली, बनारस सहित कई राज्यों में जाते हैं।